गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. kfc, rat, fried, restuatrent, US, picture goes viral, facebook
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2015 (12:02 IST)

केएफसी ने परोसा फ्राइड चूहा, तस्वीर हुई वायरल!

केएफसी ने परोसा फ्राइड चूहा, तस्वीर हुई वायरल! - kfc, rat, fried, restuatrent, US, picture goes viral, facebook
भारत में मैगी बैन के बाद कोई भी फास्ट फूड सुरक्षित नहीं लगता। भारत में मैगी बैन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। साथ ही यूएस में हल्दीराम के प्रोडक्ट को भी अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि वह वहां के मानक के आधार पर ठीक नहीं बैठ रहा था। 
अब यह खबर वेजेटीरियन से नॉन वेजीटीरियन वालों के लिए है। अब ऐसा लगता है कि जैसे केएफसी ने अपने ग्राहकों को चूहा फ्राई करके दे दिया हो। ये मामला है वाट्स, कैलीफोर्निया, अमेरिका के एक केएफसी रेस्टोरेंट का। 
ये तस्वीरें एक अमेरिकी युवक डिवोराइज डिक्शन ने साझा की हैं। उसने फेसबुक पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें यूएस की सबसे बड़ी फास्ट फूड कंपनी ने चूहा परोस दिया है ऐसा प्रतीत होता है।          
 
फोटो में दिख रहा है कि चूहे को केएफसी के टोपिंग में लपेट कर ग्राहकों को परोस दिया गया है। साथ ही उसकी पूंछ भी दिख रही है, जब ग्राहक ने उसकी पूछ देखी तो हंगामा मच गया।  
 
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसको अब तक कई लाख लाइक मिल चुके हैं। डिक्सन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह इसके बाद केएफसी के मैनेजर के पास गया और इस संबंध में बात की और उसने स्वीकार भी किया कि वह चूहा था। डिक्सन ने कहा कि ह केस करने का मन बना रहा है। हालांकि केएफसी ने ग्राहक को चूहा परोसने की बात को नकारा है।      
 
केएफसी ने इस संबंध में रिप्लाई करते हुए लिखा कि केएफसी ग्राहकों के दावों को बहुत गंभीरता से लेता है और इस संबंध में हमारी जांच जारी है। हमारे चिकन टेंडर प्रायः आकार और आकृति में भिन्न होते हैं, और हमारे हाथ अभी तक ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे कि हम इस दावे को स्वीकार करें।    
 
हम मि.डिक्सन तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, ताकि हम उनसे अनुरोध कर सकें कि वे रेस्टोरेंट में लौटें और अपने प्रोडक्ट की टेस्टिंग कराएं।  
 
 
डिक्सन ने अभी तक केएफसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है और ना ही उन्होंने केएफसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। इसकी वजह से यह सवाल खड़े हो गए हैं कि यह तस्वीर असली है या नकली। हांलाकि यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गई है और सोशल मीडिया में लोग केएफसी की खूब फजीहत कर रहे हैं।(Photo courtesy : Facebook)  
ये भी पढ़ें
बिहार पुलिस के अधिकारी ने दिल्ली एसीबी ज्वॉइन किया