शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Katasraj Temple to be restored
Written By

हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा पाकिस्तान

हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा पाकिस्तान - Katasraj Temple to be restored
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के पास स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार करने तथा और अधिक श्रद्धालुओं को वहां की यात्रा करने की इजाजत देने की योजना बनाई है। इस बीच पाकिस्तान की यात्रा पर आए 120 से अधिक भारतीय श्रद्धालुओं ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए प्राचीन धार्मिक मंदिर में प्रार्थना की।
करीब 124 तीर्थयात्री दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को देश की राजधानी इस्लामाबाद के पास स्थित चकवाल जिला स्थित पवित्र कटासराज मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
मंदिर में इस मौके पर बोलते हुए ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दिकी फारूक ने कहा कि दोनों देशों के लोगों ने हमेशा ही दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक शांति एवं प्यार का सपना देखा है। यह तभी संभव होगा जब दोनों सरकारें इसे प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाएंगी।
 
फारूक ने कहा, 'यद्यपि बंटवारे से दोनों देशों के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई, बंटवारा एक वास्तविकता है और हमें यह कड़वी सच्चाई स्वीकार करके आगे बढ़ना चाहिए। (आगे बढने का) सर्वश्रेष्ठ तरीका यह हो सकता है कि हम एक दूसरे के लिए अपने दिल खोलें।'
 
उन्होंने कहा कि ईटीपीबी मंदिर परिसर में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है और एक रेस्त्रां के अलावा 30 कमरों का एक हॉस्टल पहले ही बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए मंदिरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
 
तीर्थयात्रियों के कारवां के नेता शिव प्रताप बजाज ने कहा, 'मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले दिसम्बर में 85 तीर्थयात्री आए थे, इस बार 124 आए हैं।' उन्होंने कहा, 'पिछले दिसम्बर में मैंने तीर्थयात्रियों के लिए एक हॉस्टल की मांग की थी और इस बार मुझे बहुत खुशी हो रही है कि निर्माण कार्य जारी है।' 
 
भगवान शिव को समर्पित कटासराज मंदिर के बारे में मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल में भी मौजूद था। पाकिस्तान सरकार मंदिर को विश्व विरासत स्थल के दर्जे के लिए नामांकित करने पर विचार कर रहा है। (भाषा)