• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kamar Javed Bajwa
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 24 मई 2017 (08:08 IST)

पाकिस्तान की सेना ने सीमा पर भारतीय सैन्य कार्रवाई पर ये कहा..

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं पर स्थायी शांति की देश की इच्छा के बावजूद किसी भी प्रकार की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का उचित जवाब देने की मंगलवार को चेतावनी थी।
 
बाजवा ने रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय में आयोजित 75वें वार्षिक फॉर्मेशन कमांडर्स सम्मेलन में शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि यदि हमारी सीमाओं पर कहीं भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई होती है तो हमारे पड़ोसियों के साथ स्थायी शांति की हमारी इच्छा के बावजूद उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
 
सम्मेलन में बलूचिस्तान में सुधरते हालात और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की सुरक्षा एवं प्रगति समेत सुरक्षा संबंधी कई विषयों पर चर्चा की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवक को जीप से बांधने की घटना को लेकर अलग-अलग विचार