मुंबई से लंदन के लिए उड़े जेट एयरवेज के विमान का एटीसी से संपर्क टूटा
मुंबई। मुंबई से लंदन के लिए उड़े जेट एयरवेज के एक विमान का संपर्क उस वक्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया, जब वह जर्मनी के ऊपर से उड़ रहा था। अचानक संपर्क टूटने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल में दहशत पैदा हो गई। इस विमान का पता लगाए जाने के लिए तुरंत जर्मन एयरफोर्स के दो फाइटर जेट्स को उड़ाया। इनकी मदद से ही विमान से दोबारा संपर्क स्थापित किया जा सका। मामले की जांच की जा रही है लेकिन यह जरूर है कि एटीसी से संपर्क टूटने की वजह से विमान में सवार यात्रियों की सांसे फूल गई थी।
यह घटना 16 फरवरी की है जब बोइंग-777 मुंबई से लंदन जा रहा था। विमान जब जर्मनी के शहर कोलोन के पास पहुंचा तो अचानक इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। विमान में 330 यात्रियों और 15 क्रू मेंबर्स थे। रहस्यमयी स्थिति में संपर्क टूट जाने के बाद किसी खतरे की आशंका को देखते हुए जर्मन एयरफोर्स के दो विमानों ने उड़ान भरी।
जर्मन एयरफोर्स के इन विमानों ने जेट पायलट के साथ इंटरसेप्ट कॉन्टैक्ट स्थापित करने में सफलता पाई। इसके बाद ही पायलट का संपर्क दोबारा एटीसी के साथ बहाल हो सका। संपर्क स्थापित होने के बाद विमान ने अपने सफर को लंदन के लिए जारी रखा।
जेट एयरवेज ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है। जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई से लंदन जा रहे विमान 9W118 का संपर्क जर्मनी में लोकल एटीसी के साथ टूट गया था। कुछ ही मिनटों में संपर्क फिर से स्थापित हो गया। इस बीच एहतियात के तौर पर जर्मन एयरफोर्स ने दो विमानों की तैनाती कर दी थी। बाद में विमान लंदन में सुरक्षित उतरा।