बड़ी खबर, इसराइल गाजा में संघर्षविराम के लिए सहमत
गाजा। इसराइल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिनों से जारी जंग अब थम गई है। दोनों देशों की लड़ाई में 200 से ज्यादा लोग मारे गए। इसराइल ने गुरुवार की देर रात पुष्टि की कि सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा में संघर्षविराम के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गाजा पट्टी में आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार शाम सुरक्षा कैबिनेट की बैठक हुई थी। मंत्रियों ने बिना किसी शर्त के परस्पर संघर्षविराम के लिए मिस्र की पहल को स्वीकार करने पर सहमति जताई है और यह एक घंटे बाद प्रभावी होगी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उच्च स्तरीय सुरक्षा कैबिनेट में मंत्रियों ने सर्वसम्मति से गाजा में संघर्ष विराम के पक्ष में मतदान किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्धविराम की पुष्टि की है। उन्होंने युद्धविराम के लिए इसराइल की सराहना की।