रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel is bombing in earthquake effected syria
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (08:20 IST)

भूकंप प्रभावित सीरिया पर इसराइल का मिसाइल हमला, 15 की मौत

भूकंप प्रभावित सीरिया पर इसराइल का मिसाइल हमला, 15 की मौत - israel is bombing in earthquake effected syria
दमिश्क। भूकंप प्रभावित सीरिया में एक रिहाइशी इलाके पर इसराइल ने रविवार सुबह मिसाइल हमला कर दिया। इस भीषण हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो इलाके में मिसाइल हमले से हुई तबाही की कहानी कह रहे हैं। इस हमले से कई बिल्डिंगों को भारी नुकसान पहुंचा।
 
इससे पहले सीरिया में शुक्रवार को भी एक हमला हुआ था जिसमें करीब 53 लोग मारे गए थे। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया।
 
उल्लेखनीय है सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में 5,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस भीषण भूकंप में यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और हजारों लोग बेघर हो गए।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy : twitter 
ये भी पढ़ें
चीनी गुब्बारे का 40 से ज्यादा देशों के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण, ब्लिंकन ने चेताया