सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 260 hours after earthquake in Turkey, two pulled out alive
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (21:39 IST)

तुर्किए में भूकंप से तबाही के 260 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला बच्चा

turkey earthquake
अंकारा। Turkey-Syria updates : तुर्किए में भूकंप से चारों तबाही मची हुई है। इस तबाही के बीच दिल को सुकून देने वाली खबरें भी आ रही है। यहां के हटे प्रांत में विनाशकारी भूकंप के करीब 260 घंटे बाद बचावकर्मियों ने 12 साल के एक बच्चे को मलबे के नीचे से जिंदा निकाला है।

अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार एक बच्चे को हटे प्रांत की राजधानी अंताक्या शहर में क्षतिग्रस्त मलबे से जिंदा निकाल लिया गया है। तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों घर ‍क्षतिग्रस्त हो गए और अब तक करीब 38,044 लोगों की मौत हो चुकी है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव ने किया दावा, महामारी के बाद भारत में कैंसर के मामले बढ़े