तुर्किए में भूकंप से तबाही के 260 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला बच्चा
अंकारा। Turkey-Syria updates : तुर्किए में भूकंप से चारों तबाही मची हुई है। इस तबाही के बीच दिल को सुकून देने वाली खबरें भी आ रही है। यहां के हटे प्रांत में विनाशकारी भूकंप के करीब 260 घंटे बाद बचावकर्मियों ने 12 साल के एक बच्चे को मलबे के नीचे से जिंदा निकाला है।
अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार एक बच्चे को हटे प्रांत की राजधानी अंताक्या शहर में क्षतिग्रस्त मलबे से जिंदा निकाल लिया गया है। तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए और अब तक करीब 38,044 लोगों की मौत हो चुकी है। Edited By : Sudhir Sharma