रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel hamas war israeli army idf-strike on gaza al ahli-hospital
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (00:54 IST)

Gaza Hospital Attack : गाजा के अस्पताल पर इजराइल का Air strikes, 500 लोगों की मौत, हमास ने बताया युद्ध अपराध

Gaza Hospital Attack : गाजा के अस्पताल पर इजराइल का Air strikes, 500 लोगों की मौत, हमास ने बताया युद्ध अपराध - israel hamas war israeli army idf-strike on gaza al ahli-hospital
israel- Hamas war :  हमास (hamas)  के कंट्रोल वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार रात को अल-अहली अस्पताल पर हुए इसराइली हवाई हमले ने कम से कम 500 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और आश्रय लिए लोग रह रहे थे।
हमास ने बयान जारी कर इसे युद्ध अपराध करार दिया है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला 2008 के बाद से लड़े गए पांच युद्धों में अब तक का सबसे घातक इसराइली हवाई (Air strikes) हमला होगा। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
इसमें अल-अहली अस्पताल की तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, शीशे टूटे हुए और पूरे क्षेत्र में शरीर के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

इस बीच हमास ने बयान जारी कर इसे युद्ध अपराध करार दिया है। इसराइली हमलों के चलते करीब 3300 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों बच्चे भी शामिल हैं। इसराइल में हमास के हमले के चलते 1400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। 
हमास का टॉप कमांडर ढेर : हमास की मिलिट्री विंग ने कहा है कि मध्य गाजा पट्टी में इसराइली हवाई हमले में उसके शीर्ष कमांडरों में से एक की मौत हो गई है। हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड ने मंगलवार को कहा कि मध्य गाजा पट्टी में इसराइली हवाई हमले में शीर्ष कमांडर अयमान नोफल की मौत हो गई। नोफल गाजा में इसरायली बमबारी में मारा गया अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल चरमपंथी था।
Biden
आज पहुंचेंगे बाइडेन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए 18 अक्टूबर को इसराइल की यात्रा करेंगे। 
 
बाइडेन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा- इतिहास ने हमें बार-बार सिखाया है कि एंटी सेमिटिज्म (यहूदी विरोध), इस्लामोफोबिया और सभी नफरतें जुड़ी हुई हैं। Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
गाजा के अस्पताल पर बमबारी, 500 की मौत, जिम्मेदार कौन?