आईएस ने जारी किया चर्च हमले में शामिल आतंकियों का वीडियो
कायरो। आईएस की संवाद समिति ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि ये फ्रांस चर्च हमले में शामिल दोनों आतंकवादियो का वीडियो है।
वीडियो आइएस से संबंध रखने वाली संवाद समिति अमाक ने चर्च में हुए हमले के ठीक एक दिन बाद जारी किया है, जिसमें आतंकवादियों ने चर्च में हमला कर एक पादरी की गला रेत कर हत्या कर दी थी और कई लोगों को बंधक बना लिया था।
एक मिनट के वीडियो में दोनों ने अपनी पहचान अबु उमर और अबु जेल अल-हनाफी के रूप में बताई है, वीडियों में दोनों सीढ़ियों पर बैठकर आइएस के नेता अबु बकर अल-बकदादी के प्रति वफादारी के बारे में बता रहे हैं।
फ्रांस पुलिस ने चर्च हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। एक की पहचान अदेल करमीचे के रूप मे हुई थी और उसने पहले दो बार सिरिया में दाखिल होने की कोशिश भी की थी। वहीं दूसरे आतंकवादी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। (वार्ता)