आईएस प्रमुख बगदादी के खाने में जहर, हालत गंभीर
बगदाद। कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के खाने में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया। इसके बाद से उसकी हालत गंभीर है।
'डेली मेल' में छपी एक खबर के अनुसार, निनेवेह के बेआज जिले में बगदादी तथा आईएस के तीन अन्य कमांडरों के लिए बने भोजन में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया था। बगदादी सहित चार कुख्यात आतंकवादियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कहा जा रहा है कि आईएस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। तीन अन्य कमांडरों की पहचान का पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले भी हवाई हमलों में बगदादी के कई बार घायल होने की खबरें आईं और उसे मृत भी मान लिया गया था। लेकिन वे खबरें झूठी निकली।