• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS warns to attack in Paris, Nees
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (13:59 IST)

आईएस की धमकी, पेरिस, मार्शेई, नीस में होंगे हमले

IS
लंदन। इराक के एक व्यस्ततम पार्क में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बच्चों के सामने दो लोगों का सिर कलम कर दिया और इस वीभत्स करतूत का वीडियो बनाकर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद को चेतावनी दी है कि जल्द ही राजधानी पेरिस, मार्शेई और नीस में हमले किए जाएंगे। 
 
आतंकवादी समूह के समाचार चैनल विलायत निन्वा पर जारी इस वीडियो में आतंकवादियों को छोटे से चाकू से दो लोगों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। सात मिनट के इस वीडियो में सिर कलम करते दिखाए गये ये आतंकवादी साथ ही फ्रेंच भाषा में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद को धमकी देते कह रहे हैं, 'यह घटना तुम्हारे नागरिकों के साथ भी होगी। पेरिस, मार्शेई और नीस की सड़कों पर सिर कलम किए जाएंगे। यह वीडियो 20 जुलाई को आईएस के चैनल पर जारी किया गया था। 
 
आईएस के हत्यारों ने दावा किया है कि वे जिन दो लोगों का सिर कलम कर रहे हैं, वे इराक के निन्वेह प्रांत में पकड़े गए इराकी सेना में काम करने वाले शिया सैनिक हैं। आतंकवादियों ने जिन दो लोगों का सरेआम सिर कलम किया है, वे लाल कपड़े पहने आतंकवादियों के सामने घुटनों के बल हैं और इस वीडियो में दोनों पर गुप्तचर होने का आरोप लगाया गया है। इन दोनों की पहचान नहीं हो पाई है,  लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दाएं तरफ बैठा व्यक्ति यूरोपीय नागरिक है।
 
दोनों पीड़ितों को पहले नीस हमले के वीडियो और न्यूज फुटेज के बारे में बातें करते देखा जा सकता है। इसके बाद आतंकवादी उनका सिर कलम कर देते हैं। इसके बाद बच्चों से सिर कलम की घटना के बारे में पूछा जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
...जिसे शब्दश: याद हैं हैरी पॉटर की सभी किताबें