• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS terrorist attack in Najaf
Written By
Last Modified: मोसुल , सोमवार, 2 जनवरी 2017 (10:24 IST)

इराक के नजफ में आईएस का हमला, सात पुलिसकमी मरे

Iraq
इराक के दक्षिणी शहर नजफ में पुलिस जांच चौकी के समीप आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को मोसुल से 500 किलोमीटर दक्षिण नजफ में अल-कादिसिया शहर के पास एक पुलिस जांच चौकी के समीप विस्फोटकों से लदे दो वाहनों में से एक के वाहन चालक ने वाहन में विस्फोट कर दिया। वहीं पुलिस ने दूसरे वाहन का पीछा कर उसमें सवार दो आतंकवादियों को मार गिराया।
 
इस हमले में 17 लोग घायल हुए है जिनमें स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार वाहन को रोके जाने के बाद उसमें सवार चार बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और उसके बाद पांचवे हमलावर ने आत्मघाती कार बम धमाका कर खुद को उड़ा लिया।
 
उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इस क्षेत्र में लगातार हमले कर अपनी मजबूत उपस्थिती दर्ज करा रहा है। इससे पहले आईएस की ओर से बगदाद में हुये हमले में 29 लोगों की मौत हो गयी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने की कोशिश राजनीति से प्रेरित-पाक