• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS Afghan head Abu saeed killed
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (08:25 IST)

अमेरिकी सेना को बड़ी सफलता, मारा गया यह कुख्‍यात आईएस आतंकी

IS
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना की ओर से अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आतंकवादी संगठन आईएस के स्थानीय मुख्यालय पर किए गए हमले में आईएस की अफगान ईकाई का प्रमुख अबू सईद मारा गया है। अमेरिकी सेना ने यह हमला इस सप्ताह के शुरू में किया था।
 
पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने एक वक्तव्य में कहा कि आईएस के बाकी अन्य सदस्यों को मंगलवार को किए गए हमले में मार गिराया गया है।
 
अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ जुलाई 2016 से जारी अभियान में अबू सईद मारा जाने वाला तीसरा आतंकवादी है।
 
गौरतलब है कि इस वर्ष 27 अप्रैल को नागरहार प्रांत में अमेरिकी और अफगान सेना के संयुक्त अभियान में अब्दुल हसीब नामक आतंकवादी मारा गया था। इससे पहले 2016 में एक अन्य हमले में हाफिज सईद खान मारा गया था।
 
अफगानिस्तान में 2015 से सक्रिय आईएस के स्थानीय गुट को इस्लामिक स्टेट खोरासान (आईएसआईएस-के) के नाम से जाना जाता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोबेल समिति की अध्यक्ष को नहीं मिला चीन का वीजा