सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Internet
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (17:35 IST)

इंटरनेट पहुंच के मामले में भारत से आगे है चीन : प्यू

Internet
वॉशिंगटन। एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं भारत और चीन में अगर स्मार्टफोन एवं इंटरनेट पहुंच का विश्लेषण किया जाए तो भारत इस मामले में चीन की तुलना में काफी पीछे है। प्यू रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

 
रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 71 प्रतिशत चीनी लोगों का मानना है कि उन्होंने कभी-कभी इंटरनेट का उपयोग किया है या उनके पास खुद का स्मार्टफोन है जबकि भारत में यह संख्या मात्र 21 प्रतिशत है।
 
भारत में 18 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके पास खुद का स्मार्टफोन है जबकि चीन में यही आंकड़ा 68 प्रतिशत है। सर्वेक्षण के अनुसार हर चीनी नागरिक के पास कम से कम एक बेसिक मोबाइल फोन (98 प्रतिशत) है जबकि भारत में यह आंकड़ा केवल 72 प्रतिशत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में नवाज शरीफ के सामने गूंजा गायत्री मंत्र (वीडियो)