शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International Yoga Day in USA
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जून 2016 (17:17 IST)

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया - International Yoga Day in USA
न्यू यॉर्क। अमेरिका में उत्तर एडीसन ने समीपवर्ती भारतीय समुदाय के सदस्यों ने इस वर्ष लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। विदित हो कि समूचे ट्राई स्टेट क्षेत्र में भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण जनसंख्या रहती है और इस कारण से इस क्षेत्र में भारतीय कौंसुलेट ने अपने उद्देश्य को लोकप्रिय बनाने के लिए इस परिपूर्ण स्थान का चयन किया।

इस बार हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमें भारतीय कौंसुल जनरल कार्यालय में उप कौंसुल जनरल डॉ. मनोज कुमार मोहापात्र ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।
 

चूंकि इस कार्यक्रम का आयोजन एचएसएस ने भारतीय कौंसुलेट के सहयोग से किया था जिसके चलते आधुनिक युग के सभी आध्यात्मिक संस्थाओं ने इसमें भाग लिया। इनमें आर्ट ऑफ लिविंग, इसा फाउंडेशन, सहज योग एवं अन्य संस्थाओं ने आयोजन में भाग लिया और इस आयोजन के माध्यम से योग शिक्षा के अपने स्रोत का प्रदर्शन किया। इस दौरान फादर्स डे के होने से भारतीय समुदाय के लोगों ने इस दिन को मनाने में उत्साह दिखाया हालांकि मिडिलसेक्स काउंटी में बसे भारतीयों पारसनेज हिल्स, मारगेट और ग्रीन हॉलो से कुछ उत्साही लोगों ने ही भाग लिया। लेकिन ये ऐसे लोग थे जो कि योग को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन को बढ़ावा देना चाहते थे क्योंकि उन्हें इसके महत्व का पता था।
सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक के लिए कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया और एक योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोहा और चाय का जलपान भी वितरित किया गया।

एक अन्य संगठन ओवीबीआई (ओवरसीज वालंटियर्स ऑफ बेटर इंडिया) ने अपने कार्यकर्ता और सामाजिक दायरे के प्रभाव से सहायता की। यह अमेरिका में भारतीय समुदाय के ऐसे उदीयमान युवाओं का संगठन है जोकि भारत में भी होने वाले कार्यक्रमों में अपना सहयोग देता है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में तारेन्द्र लखनकर (44) ने महती भूमिका निभाई। वे एक रिसर्च वैज्ञानिक हैं और एनओएए से जुड़े हैं और उन्होंने मराठी समुदाय को जोड़ने में बहुत काम किया। ओवीबीआई के सक्रिय नेता अनिल शर्मा (38) एक सैप कंसलटेंट हैं जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और आयोजन के लिए मेयर से अनुमति हासिल की। 
इसी तरह से कॉग्नीजेंट के क्यूए मैनेजर अर्न‍िबन दास (34) ने आर्ट ऑफ लिविंग का सहयोग जुटाया। वे एक स्वयं एओएल टीचर हैं। इस कार्यक्रम का संचालन न्यू यॉर्क के एक बड़े वित्तीय संस्थान में कार्यरत तथा आईआईटी, आईआईएम के स्नातक श्रवण ने किया।