शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International News, US, Sikh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (20:17 IST)

अमेरिका में सिख संगीतकार को आतंकवादी समझा गया

अमेरिका में सिख संगीतकार को आतंकवादी समझा गया - International News, US, Sikh
ह्यूस्टन। अमेरिका में रहने वाले एक सिख संगीतकार ने दावा किया कि ओरलैंडो के एक रेस्त्रां में खाना खाते समय उसे आतंकी समझा गया और एक ‘चिंतित नागरिक’ ने पुलिस को फोन कर उनके पास मौजूद ‘संदिग्ध डिब्बे’की जांच करने को कहा। सिख व्यक्ति ने कहा कि डिब्बे में केवल उसकी बांसुरियां थीं।
नीलमजीत ढिल्लन फ्लोरिडा के ओरलैंडो में दोपहर में खाना खा रहे थे, जब पुलिस वहां आई। ढिल्लन ने मंगलवार को हुई घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘एक चिंतित नागरिक ने मेरी जांच करने के लिए पुलिस को बुलाया क्योंकि मेरे पास एक संदिग्ध डिब्बा था, उस समय मैं खाना खा रहा था। उस डिब्बे में केवल मेरी बांसुरियां थीं।’
 
डिज्नी के एनिमल किंगडम शो ‘जंगल बुक अलाइव’ में काम करने वाले भारतीय संगीतकार एक स्थानीय रेस्त्रां में अपने एक दोस्त के साथ खाना खा रहे थे। ढिल्लन ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी उनके पास आया और कहा कि किसी व्यक्ति ने उनके पास उएक संदिग्ध डिब्बा होने की शिकायत की थी।
 
इसके बाद ढिल्लन ने उन्हें अपना डिब्बा दिखाया जिसमें केवल बांसुरियां थीं जिसपर पुलिस अधिकारी ने उनसे माफी मांगी और वापस चला गया। ढिल्लन ने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनके समुदाय के किसी व्यक्ति को संभावित मुस्लिम आतंकी के तौर पर देखा गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन की सम्प्रभुता को ‘नुकसान’ पहुंचाने के खिलाफ शी ने दी चेतावनी