गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Subhas Chandra Bose, passing, plane crash,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:02 IST)

खुला नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मौत का राज...

International news
लंदन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्य से जुड़े जापान सरकार के 60 साल पुराने एक गोपनीय दस्तावेज को आज सार्वजनिक किया गया, जिसमें कहा गया है कि किंवदंती बन चुके स्वतंत्रता सेनानी बोस का देहांत 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक विमान हादसे में हुआ था । यह दस्तावेज नेताजी के बारे में आधिकारिक विवरण का समर्थन करता है ।
नेताजी के निधन के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य के लिए स्थापित ब्रिटिश वेबसाइट बोसफाइल्स डॉट इन्फो ने आज कहा कि यह पहली बार है जब ‘दिवंगत सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के कारण और अन्य तथ्यों पर जांच’ शीषर्क वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है क्योंकि जापानी अधिकारियों और भारत सरकार ने इसे गुप्त रखा था।
 
वेबसाइट का कहना है कि ‘रिपोर्ट जनवरी 1956 में पूरी हुई और तोक्यो में भारतीय दूतावास को सौंपी गई, लेकिन क्योंकि यह एक गोपनीय दस्तावेज था, इसलिए इसे कभी जारी नहीं किया गया।’जापानी भाषा में सात पन्नों और अंग्रेजी में 10 पन्नों के अनुवाद वाली यह रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे के शिकार हो गए और उसी दिन शाम को ताइपेई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
 
रिपोर्ट में जांच परिणाम के प्रारूप में लिखा है, 'उड़ान भरने के तत्काल बाद विमान नीचे गिर पड़ा जिसमें वह :बोस: सवार थे और वह घायल हो गए।'  इसमें आगे कहा गया है, कि ‘अपराह्न करीब तीन बजे उन्हें ताइपेई सैन्य अस्पताल की नानमोन शाखा ले जाया गया और शाम करीब सात बजे उनका देहांत हो गया।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
चूहे की आवाज भी नहीं निकालता ‘मेक इन इंडिया’ का बब्बर शेर