• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, IS, terrorist attack, Jordan soldier, ISIS
Written By
Last Modified: अम्मान , सोमवार, 27 जून 2016 (16:52 IST)

IS ने ली जॉर्डन के सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी

IS ने ली जॉर्डन के सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी - International news, IS, terrorist attack, Jordan soldier, ISIS
अम्मान। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने सीरिया की सीमा में इस सप्ताह हुए उस आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें जॉर्डन के 7 सैनिक मारे गए थे। जिहादियों से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह बात कही है।
मंगलवार को हुए इस विस्फोट 13 सैनिक घायल भी हुए थे। यह विस्फोट सीरियाई शरणार्थियों  के इलाके में हुआ था जहां इराक, सीरिया और जॉर्डन की सीमाएं भी मिलती हैं।
 
अमाक एजेंसी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आईएस समूह ने यह हमला जॉर्डन के  रुकबान में जॉर्डन-अमेरिकी ठिकाने पर हुए हमले के विरोध में किया। (भाषा)