• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, bus fire, Chinese passenger bus
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 26 जून 2016 (18:07 IST)

चीन में बस में आग लगने से 30 की मौत, 36 घायल

International news
बीजिंग। मध्य चीन में रविवार को एक बस सड़क किनारे बनी रैलिंग से टकरा जाने के बाद लपटों से घिर गई जिसके कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना हुनान प्रांत में तब हुई, जब 56 सवारियों को ले जा रही बस राजमार्ग पर रैलिंग से टकरा गई थी। काउंटी की सरकार ने कहा कि आग संभवत: टक्कर के बाद होने वाले तेल के रिसाव के कारण लगी होगी। 
 
घटना का शिकार बने 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचावकर्मी क्षतिग्रस्त हुई बस में खोजबीन कर रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
एसबीआई के एकीकरण के बाद ही होगा बैंकों का विलय