• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International News, Bangladesh, factory, fire, killing 26
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (00:46 IST)

बांग्लादेश में फैक्टरी में आग लगने से 26 की मौत

International News
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खाद्य एवं सिगरेट पैकेजिंग फैक्टरी में आग लग जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। 
अधिकारियों ने बताया कि आग की यह घटना शनिवार को राजधानी ढाका से 20 किलोमीटर उत्तर टोंगी औद्योगिक क्षेत्र में हुई। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि संभवत: भट्ठी में विस्फोट होने से यह घटना हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
 
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अजीत कुमार भौमिक ने कहा कि इमारत बहुत गर्म है और इसमें प्रवेश करना असंभव है। इसमें कई दरारें आ गई हैं और बिना एहतियात के इसमें प्रवेश करना खतरनाक है। 
 
उन्होंने कहा कि आग की इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है जिसमें और शव मिलने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सरकारी सचिव मिकैल शिपर ने कहा कि सरकार टोंगी औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों कारखानों के सुरक्षा मानकों की जांच करा रही है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने इस फैक्टरी के डिजाइन की जांच कराई है और प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह एक मंजिल की इमारत थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही देश के 4 औद्योगिक क्षेत्रों की सभी फैक्टरियों की जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। इमारत में बॉयलर की जगह की भी जांच की जा रही है। 
 
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में राना प्लाजा इमारत के ढह जाने से 1,135 कामगारों की मौत हो गई थी जिसने बांग्लादेश में औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर दिया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह...