• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indus waters Talks
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मार्च 2017 (09:18 IST)

भारत-पाक की लाहौर में सिंधु जल संधि पर वार्ता

भारत-पाक की लाहौर में सिंधु जल संधि पर वार्ता - Indus waters Talks
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान 20-21 मार्च को लाहौर में सिंधु जल संधि के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे।
स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की यह बैठक भारत द्वारा वार्ता स्थगित कर देने के फैसले के छह महीने बाद हो रही है। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा उरी में आतंकवादी हमला करने के बाद इस संधि पर वार्ता स्थगित कर दी थी।
 
यह बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि संधि के अनुसार वित्त वर्ष में कम से कम एक बार बातचीत अनिवार्य है। भारत के सिंधु जल आयुक्त और विदेश मंत्रालय के अधिकारी इस वाषिर्क बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। आयोग की पिछली बैठक मई, 2015 में यहां हुई थी।
 
भारत ने सिंधु नदी जल को साझा किए जाने पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में होने जा रही बैठक में अपनी सहभागिता को यह कहते हुए ज्यादा भाव नहीं दिया था कि यह सरकार स्तर पर भारत-पाक वार्ता की बहाली नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आगरा में सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत