Last Modified: वाशिंगटन ,
शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (07:35 IST)
सावधान! परमाणु युद्ध का रूप ले सकता है भारत-पाक संघर्ष...
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने आगाह किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक संघर्ष परमाणु युद्ध का रूप ले सकता है।
सीनेट की शस्त्र सेवा समिति के समक्ष जनरल जोसेफ वोटल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में तनाव निरंतर बना हुआ है। वह अमेरिकी केंद्रीय कमान के कमांडर हैं।
वोटल ने कहा, 'पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के अभाव के चलते भारत चिंतित बना हुआ है और इस साल की शुरूआत में उसने अपने यहां हुए आतंकी हमले का जवाब भी दिया है।' उन्होंने कहा, 'हमारा आकलन है कि इस तरह के हमले और संभावित प्रतिक्रिया बढ़ने की आशंका है।' (भाषा)