रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian-origin man dies after being pushed outside shopping mall in Singapore
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (08:36 IST)

सिंगापुर में शॉपिंग मॉल के बाहर भारतीय मूल के व्यक्ति को दिया धक्का, सीढ़ियों से गिरने से मौत

shopping mall
सिंगापुर। सिंगापुर में एक शॉपिंग मॉल के बाहर एक व्यक्ति ने भारतीय मूल के एक युवक को धक्का दे दिया, जिससे सीढ़ियों से नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।
 
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ अखबार में शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, 34 वर्षीय थेवेंद्रन षणमुगम को पिछले महीने ऑर्चर्ड रोड स्थित कॉनकॉर्ड शॉपिंग मॉल में एक व्यक्ति ने सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया था। खबर के अनुसार, सीढ़ियों से गिरने के कारण षणमुगम की खोपड़ी में कई फ्रैक्चर हुए थे। उनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
 
खबर के मुताबिक, षणमुगम का शुक्रवार शाम को मंदाई श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। षणमुगम को धक्का देने वाले मुहम्मद अजफारी अब्दुल कहा (27) पर किसी व्यक्ति को जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, अदालत में पेश दस्तावेजों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि षणमुगम और काहा एक-दूसरे को जानते थे या नहीं।
 
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दोषी करार दिए जाने पर काहा को दस साल तक की जेल के साथ-साथ कोड़े मारने या जुर्माने की सजा दी जा सकती है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Weather Update: तेलंगाना और महाराष्ट्र में वर्षा की संभावना, दिल्ली-NCR में पल-पल बदलता मौसम