लिफ्ट में 2.11 करोड़ देखकर भी नहीं डिगा NRI का ईमान, पेश की मिसाल
दुबई। दुबई में नौकरी कर रहे एक भारतीय प्रवासी को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया। दुबई की एक इमारत की लिफ्ट में इस युवक को 1 मिलियन दिरहम (2 करोड़ 11 लाख रुपए) नकदी मिली, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। दुबई पुलिस के उच्चाधिकारियों ने युवक को उसकी ईमानदारी के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी तारिक महमूद खालिद को अल-बरशा में अपने भवन की लिफ्ट में 1 मिलियन दिरहम नकद मिले, उन्होंने यह राशि पुलिस को सौप दी। इसलिए दुबई पुलिस ने अपने मुख्यालय में बुलाकर उनका सम्मान किया।
वहीं अल बरशा पुलिस स्टेशन के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तारिक महमूद जैसे लोगों के आचरण हमारे समाज के उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते है जिन पर हम सभी को गर्व है।
तारिक महमूद की ईमानदारी के लिए उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तारिक ने कहा कि मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था। किसी की मेहनत की कमाई अपने पास रखकर में भला कैसे खुश रह सकता था।