सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian citizen arrested in pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 22 मई 2017 (08:03 IST)

पाकिस्तान में 'गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने वाला' भारतीय नागरिक गिरफ़्तार

पाकिस्तान में 'गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने वाला' भारतीय नागरिक गिरफ़्तार - Indian citizen arrested in pakistan
पाकिस्तान में एक भारतीय नागरिक को यात्रा और वीजा संबंधी दस्तावेज नहीं रखने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। एक मीडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार शेख नबी अहमद को बीते 19 मई को उस वक्त पकड़ा गया जब वह यात्रा या वीजा संबंधी दस्तावेज मुहैया नहीं करा सका। अहमद मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट का रहने वाला है।
 
पुलिस का कहना है कि भारतीय नागरिक को यहां के सेक्टर एफ-8 में नाजिमुद्दीन रोड पर चलते हुए रोका गया। उसने खुद को भारतीय बताया तो पुलिस ने उससे वीजा संबंधी दस्तावेज मांगे। कागजात नहीं देने पर उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
 
अखबार का कहना है कि अहमद के खिलाफ पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने और रहने के लिए विदेशी नागरिक अधिनियम-1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है।
 
बहरहाल, भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा कि दूतावास को किसी की गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अहमद की गिरफ्तारी उस समय हुई है जब कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगा दी। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप बोले- लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ, पश्चिम और इस्लाम के बीच नहीं