गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India-Pakistan Trade
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (15:35 IST)

विश्व बैंक ने जताई भारत-पाक के बीच व्यापार की अपार संभावनाएं

विश्व बैंक ने जताई भारत-पाक के बीच व्यापार की अपार संभावनाएं - India-Pakistan Trade
इस्लामाबाद। विश्व बैंक का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार की अपार संभावनाएं हैं लेकिन आपसी विवाद और कृत्रिम बाधाओं के कारण इनका पर्याप्त दोहन नहीं हो पाता।


पाकिस्तान के दैनिक ‘द डॉन’ में प्रकाशित विश्व बैंक की रिपोर्ट 'ग्लास हाफ फुल : प्रोमिस ऑफ रिजनल ट्रेड इन साऊथ एशिया' के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार फिलहाल दो अरब डॉलर से थोड़ा ही अधिक है, लेकिन दोनों देश कृत्रिम बाधाओं को खत्म करने पर सहमत होते हैं तो यह आंकड़ा बढ़कर 37 अरब डॉलर हो सकता है।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के लेखक एवं विश्व बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री संजय कठुरिया ने कहा कि उनका मानना है कि भरोसे से व्यापार बढ़ता है और व्यापार से भरोसा, एक-दूसरे पर निर्भरता और शांति के प्रयासों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने वाला कदम बताया।

उन्होंने कहा कि एक अन्य समस्या यह है कि पाकिस्तान और भारत के बीच हवाई संपर्क कम है। पाकिस्तान से भारत और अफगानिस्तान के लिए मात्र छह साप्ताहिक उड़ानें हैं। मालदीव और भूटान के लिए एक भी उड़ान नहीं है और नेपाल के लिए मात्र एक उड़ान है।

कठुरिया ने कहा कि नीतिगत बाधाओं को कम करने से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार की उच्च लागत कम होगी। वाघा-अटारी सीमा पर व्यापार प्रतिबंध खत्म करना और सीमा क्रॉसिंग पर इलेक्ट्रॉनिक डाटा का हस्तांतरण ऐसे ही कदम हैं।
ये भी पढ़ें
SBI अपने ग्राहकों के लिए लाया खास ऑफर, फ्री मिलेगा पेट्रोल, ऐसे उठाएं फायदा