• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India is vary effective in Asia Pacific region
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (12:33 IST)

भारत एशिया-प्रशांत में बहुत प्रभावशाली : कार्टर

India
न्यूयॉर्क। अमेरिका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि भारत एशिया-प्रशांत में एक बहुत प्रभावशाली एवं शक्तिशाली खिलाड़ी है और वह क्षेत्र में सतत बढ़ रही भूमिका निभाएगा।
 
एश्टन ने भारत यात्रा की शुरुआत की पूर्व संध्या पर यह बात कही। इस यात्रा के दौरान नई उत्साहवर्धक परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी ताकि भारत-अमेरिकी सामरिक संबंधों को मजबूत किया जा सके।
 
कार्टर ने कहा कि भारत हिन्द महासागर से लेकर पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहले ही बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली ताकत है तथा रविवार से शुरू हो रही उनकी 3 दिवसीय भारत यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 2 वर्षों में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रियान्वयन में अहम कदम होगी।
 
हालांकि कार्टर ने उनकी भारत यात्रा के दौरान किए जाने वाले निर्णयों के बारे में कोई बात नहीं की। कार्टर इस यात्रा के दौरान गोवा और नई दिल्ली जाएंगे। (भाषा)