• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India attacks Pak in United Nation
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (09:05 IST)

गैर-जिम्मेदार ऑपरेटर है पाक, संयुक्त राष्ट्र का कर रहा गलत इस्तेमाल

India
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में फिर कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने अपने इस पड़ोसी को गैर-जिम्मेदार ऑपरेटर करार देते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विश्व संस्था के इस मंच का धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल करता है।
 
जवाब देने के हक का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री श्रीनिवास प्रसाद ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी की ओर से दिए गए बयान को खारिज किया। लोधी ने कहा था कि कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर अमल नहीं किया जाना संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी नाकामी है।
 
स्पेशल पॉलिटिकल एंड डीकोलोनाइजेशन कमिटी की आम बहस में प्रसाद ने कहा कि हम इस सदन में अपने जवाब देने के हक का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य हैं क्योंकि हमने अभी एक देश - पाकिस्तान - को भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर का हवाला देते हुए सुना, वह भी एक अप्रासंगिक मुद्दे को इस समिति तक लाने की धूर्त कोशिश के तहत।
 
लोधी के बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए प्रसाद ने कहा कि गैर-जिम्मेदार ऑपरेटर की तरह काम कर रहे पाकिस्तान ने इस समिति की ओर से मुहैया कराए गए मंच का अपने क्षेत्र को विस्तार देने के लिए धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल किया है।
 
प्रसाद ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा इस समिति के एजेंडे में नहीं है और यह सिर्फ अनौपनिवेशीकरण और गैर-स्वशासी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
 
इससे पहले, पाकिस्तान ने कहा था कि कश्मीर घाटी में जनमत-संग्रह कराने के लिए यूएनएससी के प्रस्तावों पर अमल नहीं किया जाना संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी नाकामी है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप को झटका, मैक्केन ने वापस लिया समर्थन