India and Pakistan, Foreign Secretary, meeting new date,
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , गुरुवार, 14 जनवरी 2016 (16:51 IST)
भारत-पाक विदेश सचिव बैठक टली, नई तारीख तय होगी
इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच शुक्रवार को यहां होने वाली बैठक अब शुक्रवार को नहीं होगी। दोनों देश इस बैठक की नई तारीख तय करने के बारे में आपस में बातचीत कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने गुरुवार को यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि एक उच्च स्तरीय बैठक में विदेश सचिव स्तरीय बैठक को शुक्रवार को नहीं करने का निर्णय लिया गया है। दोनों देशों की सरकारें आपस में संपर्क में हैं और इस मुलाकात की नई तारीख के बारे में फैसला करेंगी।
खलीलुल्लाह ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों के बीच विदेश सचिवों की बैठक की नई तारीख तय करने के लिए बातचीत हो रही है।
पठानकोट हमले के सूत्रधार माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं है।
हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बुधवार को यहां जारी एक बयान में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालयों पर छापे मारे जाने और उसके बहुत से सदस्यों को हिरासत में लिए जाने की बात कही गई थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार शाम पठानकोट हमले के पाकिस्तान से जुड़े सुरागों की तहकीकात के लिए एक 6 सदस्यीय संयुक्त जांच दल का गठन किया था
नई दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बुधवार देर रात स्थिति की समीक्षा की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं विदेश सचिव एस. जयशंकर भी बैठक में मौजूद थे। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के विदेश में होने के कारण विदेश सचिव स्तरीय बातचीत के बारे में कोई फैसला नहीं हो सका था। (वार्ता)