गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Summon, Pakistan, anti corruption bodies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (18:08 IST)

मुश्किल में इमरान खान, सरकारी खजाने को लगाया 21 लाख का चूना, मिला नोटिस

मुश्किल में इमरान खान, सरकारी खजाने को लगाया 21 लाख का चूना, मिला नोटिस - Imran Khan, Summon, Pakistan, anti corruption bodies
पेशावर। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने को तैयार इमरान खान को सरकारी हेलीकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल के संबंध में देश के भ्रष्टाचाररोधी निकाय ने समन भेजा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपए का नुकसान हुआ।


राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख को सात अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा। खैबर पख्तूनख्वा में साल 2013 से खान की पार्टी की प्रांतीय सरकार है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, एनएबी प्रांतीय सरकार के हेलीकॉप्टर का 72 घंटे तक इस्तेमाल करके प्रांतीय सरकार के राजकोष में 21.7 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने की जांच कर रहा है।

इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था, लेकिन वह चुनाव के कारण ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए। उनके वकील ने एक अपील दायर करते हुए एनएबी से मामले में आम चुनाव के बाद अच्छा हो कि सात अगस्त की तारीख तय करने का अनुरोध किया था।

खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ लेने की संभावना है। (भाषा)