शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, इमरान को याद दिलाया वादा
Written By
Last Updated : रविवार, 13 अक्टूबर 2019 (13:38 IST)

अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, इमरान को याद दिलाया वादा

Imran Khan | अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, इमरान को याद दिलाया वादा
वॉशिंगटन। आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। अमेरिका ने पाकिस्तान को उसका वादा याद दिलाते हुए कहा कि वह आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करे।

अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशिया मामलों की प्रभारी एलिस जे वेल्स ने इमरान खान को पुराना बयान याद दिलाया, जिसमें पाकिस्तान के पीएम ने कहा था कि आतंकियों खिलाफ कार्रवाई करना पाकिस्तान के अपने भविष्य के लिए आवश्यक है।

जे वेल्स ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के हमलों से पीड़ित लोगों का हक है कि वे हाफिज सईद समेत अन्य आतंकियों को सजा पाता देखें। हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमलों समेत कई हमलों का मास्टरमाइंड है। भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ कई सबूत पेश किए, लेकिन पाकिस्तान कार्रवाई के नाम ‍पर सिर्फ दिखावा करता आया है।
 
ग्रे लिस्ट में बना रह सकता है पाकिस्तान : आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण ही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाल रखा है। एफएटीएफ की अगले सप्ताह पेरिस में एक बार फिर बैठक होगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ग्रे सूची में ही बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
JIO का मोबाइल कांग्रेस में छोटे व्यापारियों पर होगा फोकस