गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Illegal arrest of Imran Khan, former PM gets relief from Supreme Court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मई 2023 (16:26 IST)

इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, पूर्व PM को सुप्रीम कोर्ट से राहत

इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, पूर्व PM को सुप्रीम कोर्ट से राहत - Illegal arrest of Imran Khan, former PM gets relief from Supreme Court
Imran Khan news : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे। 
 
अदालत ने कहा कि NAB ने देश को बहुत बर्बाद कर दिया। अब भविष्‍य के लिए मिसाल पेश करने का वक्त आ गया है। कोर्ट ने इमरान को 1 घंटे में शीर्ष अदालत में पेश करने का आदेश दिया।
 
कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई है। चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा कि कोर्ट में भय का माहौल बनाया गया। एनएबी से कोर्ट ने पूछा कि कोर्ट से कैसे किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है?
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्‍तारी के बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। 4 में से 3 राज्यों को सेना के हवाले कर दिया गया है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर, जिन्ना हाउस और सैन्य मुख्‍यालय पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।
 
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तथा उनकी पार्टी के 1500 कार्यकर्ताओं पर लाहौर में सेना के एक शीर्ष अधिकारी के आवास पर हमला करने तथा उसे आग लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मुंबई में की उद्धव ठाकरे से मुलाकात