शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. HW Bushs Service Dog Pays Last Respects photos
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (15:16 IST)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश को उनके डॉग ने अनोखे अंदाज में दिया आखिरी सलाम

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश को उनके डॉग ने अनोखे अंदाज में दिया आखिरी सलाम - HW Bushs Service Dog Pays Last Respects photos
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का शुक्रवार को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। इसी बीच उनके प्रवक्ता जिम मैग्राथ ने ट्‍विटर पर दिल को छूने वाली एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


इस तस्वीर को ट्‍विटर पर 60,000 और इंस्टाग्राम पर 57,000 लोगों ने पसंद किया है। इस फोटो में बुश का डॉग सुल्ली उनके कॉफिन के पास बैठा है। #Mission complete #Remembering41 हैशटेग के साथ यह फोटो शेयर की गई है।

बुश ने अपनी पत्नी बारबरा बुश के निधन के बाद प्रशिक्षित सुल्ली को अपनाया था। अमेरिका वेटडॉग्स नाम की एक गैर सरकारी संस्था के द्वारा बुश को यह डॉग दिया गया था।

बताया जाता है कि सुल्ली पार्किंसन से पीड़ित बुश की सेवा में लगा रहता था। वह फोन पर जवाब देना, चीजों को उठाकर देना जैसे काम कर पूर्व राष्ट्रपति की मदद किया करता था। सुल्ली को अब वापस संस्थान भेजा जाएगा। इस फोटो से सुल्ली अपने मालिक के प्रति वफादारी की भावना प्रदर्शित कर रहा है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, दिल्ली सरकार पर ठोंका 25 करोड़ रुपए का जुर्माना