• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Huge fire breaks out on a ship full of cars near the Netherlands
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (15:47 IST)

नीदरलैंड्स के पास कारों से भरे जहाज में लगी भीषण आग, 1 भारतीय की मौत

नीदरलैंड्स के पास कारों से भरे जहाज में लगी भीषण आग, 1 भारतीय की मौत - Huge fire breaks out on a ship full of cars near the Netherlands
Huge fire in a ship full of cars: नीदरलैंड्स तट के पास उत्तरी सागर में लगभग 3,000 कारें लेकर जा रहे एक मालवाहक जहाज (cargo ship) में भीषण आग लग गई जिससे चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गई और 20 अन्य घायल गए। नीदरलैंड्स के तटरक्षकों (coast guard) ने चेतावनी दी है कि यह आग बुझाने में लंबा समय लग सकता है।
 
पनामा में पंजीकृत 199 मीटर लंबे जहाज 'फ्रीमेंटल हाईवे' पर आग मंगलवार की रात लगी, जो जर्मनी से मिस्र जा रहा था। आग लगने के बाद चालक दल के कई सदस्य जान बचाने के लिए पानी में कूद गए। नीदरलैंड्स स्थित भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जहाज में आग लगने के कारण 1 भारतीय नागरिक की मौत हो गई।
 
दूतावास ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि हम उत्तरी सागर में जहाज 'फ्रीमेंटल हाईवे' से जुड़ी घटना को लेकर बहुत दुखी हैं जिसमें 1 भारतीय नागरिक की मौत हो गई और चालक दल के कई सदस्य घायल गए। दूतावास ने कहा कि वह मृतक के परिवार के संपर्क में है और मृतक के शव को स्वदेश वापस भेजने के लिए सहायता कर रहा है।
 
दूतावास की ओर से किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि दूतावास, हादसे में घायल चालक दल के 20 अन्य सदस्यों के भी संपर्क में है। सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। नीदरलैंड्स के अधिकारियों और शिपिंग कंपनी की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
 
तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बुधवार को सीएनएन को बताया कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से बाहर निकालने के लिए बचाव नौकाओं और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि कुछ लोग जान बचाने के लिए पानी में कूद गए थे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने छेड़ा लाल डायरी राग, सीएम गहलोत ने याद दिलाया लाल सिलेंडर