• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi talks about lal dairy, CM gehlot remembered him gas cylinder
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (15:56 IST)

पीएम मोदी ने छेड़ा लाल डायरी राग, सीएम गहलोत ने याद दिलाया लाल सिलेंडर

pm modi and CM gehlot
rajasthan news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में लाल डायरी को लेकर भी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साक्षा। प्रधानमंत्री द्वारा लाल डायरी का राग छेड़ने पर राजस्थान के सीएम ने कहा कि लाल डायरी की नहीं लाल टमाटर और राजस्थान में सस्ते लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए। चुनाव में जनता इन्‍हें लाल झंडी दिखाएगी। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 
 
अशोक गहलोत ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में आज इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार सजाया है। कांग्रेस का मतलब ही है -लूट की दुकान, झूठ का बाजार। लूट की इस दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है, राजस्थान की 'लाल डायरी'।
 
उन्होंने कहा कि कहते हैं इस 'लाल डायरी' में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि 'लाल डायरी' के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये 'लाल डायरी' इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh: पहली की छात्रा से बर्बरता, आरोपी व छात्रावास अधीक्षिका गिरफ्तार