गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hizbul Mujahideen US Pakistan India
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2017 (23:53 IST)

अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिदीन पर लगाया प्रतिबंध

Hizbul Mujahideen
वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने वाले सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी वित्त विभाग की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने हिज्बुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद अमेरिका में उसकी किसी भी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को आतंकवादी समूह के साथ किसी प्रकार का लेन-देन करने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक पृथक बयान में कहा गया कि हिज्बुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है। इनमें वर्ष 2014 में जम्मू-कश्मीर में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध लगा दिया था। (वार्ता)