शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu temple vandalised in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (07:33 IST)

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ - Hindu temple vandalised in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में स्थित एक मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं और पास की एक सीवरेज लाइन में कुछ टूटे हिस्से बरामद हुए।
 
यह घटना थट्टा जिले के घारो शहर में शुक्रवार शाम हुई। घटना के सिलसिले में ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है।
 
एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सावधान! आधार संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने पर मिलेगी यह सजा