बांग्लादेश में हिन्दू शिक्षक पर हमला, गंभीर
ढाका। बांग्लादेश में उदारवादी मुस्लिमों और हिन्दुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को हिंदू शिक्षक रिपन चक्रवर्ती को हमलावरों ने राजधानी ढाका से करीब 70 किलोमीटर दूर दक्षिणी बांग्लादेश के मदारीपुर स्थित उनके घर में घुसकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
पुलिस के मुताबिक नजीमुद्दीन सरकारी विश्वविद्यालय कॉलेज में गणित के लेक्चरर 50 वर्षीय रिपन
पर मदारीपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर चक्रवर्ती के सिर, गर्दन और कंधे पर हमला किया। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पहुंचकर एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि बाकी भाग निकले।
मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक सरवर हुसैन ने कहा कि हिरासत में लिए गए हमलावर से हम पूछताछ की जा रही है। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि हमलावर किसी आतंकवादी समूह का सदस्य हो सकता है। गंभीर रूप से घायल हुए चक्रवर्ती का दक्षिण-पश्चिमी बारिसाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में करीब 50 लोगों की कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी। इनमें हिन्दू, ईसाई और उदारवादी मुस्लिम शामिल हैं।