शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hand's veins will identify humans
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (13:13 IST)

टेक्नोलॉजी का कमाल, 'हाथ की नसों' से पलक झपकते ही होगी इंसान की पहचान

टेक्नोलॉजी का कमाल, 'हाथ की नसों' से पलक झपकते ही होगी इंसान की पहचान - Hand's veins will identify humans
नई दिल्ली। मेलुक्स (Melux) नामक चीनी कंपनी ने दावा किया है कि अब इंसान की पहचान मात्र 0.3 सेकंड में या कहें कि पलक झपकते ही हो सकेगी। सबसे खास बात तो यह कि पहचान के लिए चेहरे की जरूरत नहीं होगी बल्कि हाथ की नसों से ही यह काम किया जा सकेगा।

मेलुक्स ने दावा किया है कि उसने ऐसी तकनीक विकसित की है जो फेस रिकग्निशन से लाख गुना ज्यादा सटीक है। कंपनी ने इसे एयरवेव नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि हमारे चेहरे पर 80 से 280 फीचर पॉइंट्स  हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सेस करती है। हालांकि आज की ज्यादातर कंपनियां फेस रिकग्निशन टेक्निक को ही ज्यादा सटीक और भरोसेमंद मानती हैं।

Odditycentral.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मेलुक्स की तकनीक सिर्फ 0.3 सेकंड में हाथों के लाखों माइक्रो-फीचर पॉइंट्स को एक्सेस कर लेती है। अल्ट्रा-एक्यूरेट ऑथेंटिकेशन और रियल टाइम ऑथराइजेशन के लिए स्कैनर पर हाथ स्वाइप करते ही इन्हें स्कैन कर लिया जाता है।

चीन या अन्य देशों में ज्यादातर जगहों पर चेहरे की पहचान के लिए क्यूआर कोड और पासवर्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मेलुक्स का दावा है ऐसे मामलों में साइबर सुरक्षा की निजता पर सवाल भी उठ रहे हैं, लेकिन एयरवेव इनसे बेहतर और सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा खुद फंसी