• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (10:17 IST)

पाकिस्तान में हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका

Pakistan
लाहौर। जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और चार अन्य की ओर से खुद को हिरासत में लिए जाने के विरोध में दायर याचिका पर सुनवाई कर रही लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ को मंगलवार को भंग कर दिया गया क्योंकि इनमें से एक न्यायाधीश का तबादला हो गया।
 
न्यायमूर्ति काजिम रजा शम्सी और न्यायमूर्ति चौधरी मुश्ताक अहमद की पीठ ने कहा कि वे आगे सुनवाई नहीं कर सकेंगे क्योंकि अगले सप्ताह न्यायाधीशों के तबादले का नया रोस्टर जारी होने वाला है। पीठ ने मामले की सुनवाई 12 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।
 
एक अदालती अधिकारी ने बताया, 'पीठ के एक न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है। ऐसे में अगले सप्ताह मुख्य न्यायाधीश नई पीठ का गठन करेंगे।' (भाषा)