• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gilgit Baltistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (19:39 IST)

गिलगिट में चोर, कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता है : सेंगे सेरिंग

गिलगिट में चोर, कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता है : सेंगे सेरिंग - Gilgit Baltistan
वॉशिंगटन। गिलगिट बालटिस्तान के एक प्रतिष्ठित कार्यकर्ता ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तानी सेना के लिए पैसा कमाने की मशीन है, जो घाटी में यथास्थिति बरकरार रखना चाहती है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो गिलगिट में चोर है, वह जम्मू कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता है।
 
गिलगिट बालटिस्तान नेशनल कांग्रेस के निदेशक सेंगे सेरिंग ने आरोप लगाया कि भारतीय कश्मीर में विस्फोटकों और अन्य चीजों के साथ पाकिस्तान के गुर्गे हैं। 
 
सेरिंग ने कहा कि जब भी पैसा खत्म होता है, आप ब्लैकमेल के साथ रूस से वार्ता, चीन से वार्ता के साथ सामने आ जाते हैं। मैं अमेरिका से गुजारिश करता हूं कि वह दुष्चक्र से बाहर आए। पाकिस्तान किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है और इसने अमेरिका के लिए अच्छा नहीं किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि आप (पाकिस्तान) कश्मीर के एक तिहाई हिस्से पर काबिज हैं। कोई कब्जावर कश्मीर का दोस्त नहीं हो सकता। आप गिलगिट बालटिस्तान के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं, वह भी किसी रॉयल्टी या मुआवजे दिए बिना। मैं आपको गिलगिट बालटिस्तान में चोर कहता हूं। गिलगिट बालटिस्तान का चोर जम्मू-कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के लिए कश्मीर पैसा कमाने की मशीन है जिसकी यथास्थिति वह कायम रखना चाहती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनसे कार्यकर्ताओं ने की बीएमसी अधिकारी से अभद्रता