रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gaza Strip, Israel dispute
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (13:04 IST)

गाजा पट्टी में इसराइल के अभियान के दौरान हुई गोलीबारी, 6 फिलिस्तीनियों व 1 इसराइली की मौत

गाजा पट्टी में इसराइल के अभियान के दौरान हुई गोलीबारी, 6 फिलिस्तीनियों व 1 इसराइली की मौत - Gaza Strip, Israel dispute
गाजा सिटी (फिलिस्तीनी क्षेत्र)। गाजा पट्टी में इसराइली सेना के एक अभियान के दौरान रविवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें 6 फिलिस्तीनियों और 1 इसराइली सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से उन उम्मीदों को झटका लगा है कि एक हालिया समझौता से वहां शांति बहाल हो जाएगी।


संघर्ष के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वे पेरिस की यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौट रहे हैं। वे प्रथम विश्वयुद्ध के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पेरिस गए थे।

इसराइली सेना ने पुष्टि की कि संघर्ष के दौरान उनके 1 सैनिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इसराइली सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। इस घटना में आईडीएफ के 1 अधिकारी की जान चली गई और 1 अतिरिक्त अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी इलाके में हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने बताया कि 6 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में हमास के सशस्त्र विंग 'एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड' का 1 स्थानीय कमांडर भी था।

संघर्ष के बाद दक्षिणी इसराइल में साइरन बजने की सूचना मिली, जो गाजा पट्टी से संभावित रॉकेट हमले का संकेत है। इसराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि अभियान में शामिल सभी इसराइली सैनिक इसराइल लौट आए हैं। गाजा पट्टी में इस्लामी आंदोलन चलाने वाले हमास के प्रवक्ता फॉजी बारहम ने 'भयावह इसराइली हमले' की निंदा की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के दो साल बाद फिर VIRAL हुई रोते हुए बुजुर्ग की तस्वीर, जानिए क्या है सच..