कनाडा में गैंगस्टर सुखविंदर सिंह सुक्खा की हत्या, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल
Canada news : कनाडा में रह रहे गैंगस्टर सुखविंदर सिंह सुक्खा उर्फ सुक्खा दुनुके की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की दी। वह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी था। वह एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली।
कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखविंदर सिंह की कनाडा के पीनीपेग सिटी में हत्या कर दी गई। वह अपने गुर्गों की मदद से कनाडा में बैठकर भारत में वसूली करता था।
पंजाब के मोगा जिले में रहने वाले वाले सुक्खा को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से तलाश रही थी। वह 2017 पंजाब से फरार होकर कनाडा चला गया था और वही रह रहा था।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में इसी साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या के मामले संसद में दिए बयान के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में खटास आ गई। दोनों देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।
Edited by : Nrapendra Gupta