गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. gang rape live streamed facebook social media three arrested
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (15:14 IST)

शर्मनाक घटना, फेसबुक पर लाइव कर दिया गैंगरेप का वीडियो

शर्मनाक घटना, फेसबुक पर लाइव कर दिया गैंगरेप का वीडियो - gang rape live streamed facebook social media three arrested
स्वीडन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक महिला गैंगरेप करते हुए इसे फेसबुक पर लाइव कर दिया। यह लाइव स्ट्रीमिंग तीन घंटे तक चली। इस दौरान आरोपियों ने युवती के सात गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है। वह इसकी जांच कर रही है। 
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पूरी घटना को एक युवक ने फेसबुक पर लाइव देखा। युवक के मुताबिक वो साफ देख पा रहा था कि हथियार लिए कुछ बदमाश एक महिला को घेरकर खड़े हैं और उसे कपड़े उतारने पर मजबूर कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया।
 
ये सब तब तक चलता रहा जब तक पुलिस मौके पर पहुंची और उसने आरोपियों को गिरफ्तार किया। स्‍थानीय अखबारों के मुताबिक यह पूरी घटना स्‍टोकहोम के उत्‍तर में स्थित उप्‍पसल के एक घर में हुई है। पुलिस को 21 वर्षीय जोसेफिन ने इस घटना की जानकारी दी जो इसे फेसबुक पर लाइव देख रहा था।
 
एक अन्‍य युवक ने कहा कि शुरुआत में लगा कि यह कोई घटिया मजाक है लेकिन बाद में सब समझ आया। कोई कैसे किसी लड़की के साथ इतनी गिरी हुई हरकत कर सकता है। फिलहाल फोरेंसिक टीम अपार्टमेंट की जांच कर रही है और महिला को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
हिन्दी निबंध : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा