शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. french warplanes bombard isis raqqa
Written By
Last Updated :पेरिस , मंगलवार, 17 नवंबर 2015 (15:51 IST)

फ्रांसीसी विमानों ने आईएस के गढ़ पर किए हमले

फ्रांसीसी विमानों ने आईएस के गढ़ पर किए हमले - french warplanes bombard isis raqqa
पेरिस। फ्रांस के युद्धक विमानों ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का में रात में फिर से हमले किए और एक कमांड सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।

 
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में जिहादी समूह के लिए एक अन्य नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘फ्रांसीसी सेना ने 24 घंटों में दूसरी बार सीरिया के रक्का में दाएश के खिलाफ हवाई हमले किए।’ राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों के बाद बिना कोई नरमी बरते आईएस पर हमले करने का संकल्प लिया है।
 
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 10 रफेल और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने जीएमटी के अनुसार रात साढे बारह बजे 16 बम गिराए। उन्होंने कहा कि, ‘दोनों स्थानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया।’ मंत्रालय ने अनुसार, ‘इन हमलों को अमेरिका के साथ समन्वय करके अंजाम दिया गया। इनका लक्ष्य उन स्थलों को निशाना बनाना था जिन्हें फ्रांस ने पहले अपने टोही अभियानों के दौरान चिन्ह्ति किया था।’
 
फ्रांस ने सितंबर के बाद से सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमले किए हैं, लेकिन शुक्रवार को हुए हमलों के बाद उसने इन हमलों को और तेज कर दिया है। इससे पहले रविवार को भी रक्का में जिहादी स्थल पर 10 युद्धक विमानों ने 20 बम गिराए थे।
 
अमेरिका और फ्रांस ने भी हमलों का निशाना बनाए जाने वाले संभावित ठिकानों के संबंध में खुफिया सूचना का आदान- प्रदान बढाने का निर्णय लिया है। फ्रांस से प्राप्त जानकारी के जरिए और विमान वाहक पोत चार्ल्स डे गॉल को तैनात करके सीरिया में जिहादियों के खिलाफ अपने अभियानों को और उग्र करने वाला है। विमान वाहक को तैनात किए जाने से फ्रांस की हमला करने की क्षमता तिगुनी हो जाएगी।

ओलांद ने कहा, ‘आने वाले सप्ताह में हम हमले जारी रखेंगे, कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और कोई समझौता नहीं होगा।’ घरेलू मोर्चे पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने आपातकाल की समयावधि को तीन महीने तक बढ़ाए जाने का आह्वान किया और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए 8500 नए पुलिस और न्यायिक पदों की घोषणा की।
 
एक सरकारी सूत्र ने बताया कि सीरिया से लौटने वालों को घरों में नजरबंद करके रखा जा सकता है तथा राष्ट्रपति कड़े सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए संविधान संशोधन पर विचार कर सकते हैं। पेरिस हमलों को लेकर लोगों की भावनाएं उफान पर हैं और इसी के साथ हजारों लोगों ने मारे गए लोगों की याद में घटनास्थलों पर जाकर कुछ मिनट का मौन रखा।
 
इस बीच, जांचकर्ताओं ने हमलों में शामिल दो और चरमपंथियों की पहचान की है जिनमें पूर्व में आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप झेल चुका एक फ्रांसीसी भी शामिल है। एक आत्मघाती हमलावर के पास सीरियाई पासपोर्ट पाया गया, जिसकी सत्यता का अभी पता लगाया जाना बाकी है।
 
हमलों में बेल्जियम सूत्र की संलिप्तता के बढ़ते संकेतों के बीच आज बेल्जियम और स्पेन के बीच होने वाला दोस्ताना फुटबाल मैच सुरक्षा चिंताओं के चलते रद्द कर दिया गया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने तुर्की में जी 20 शिखर सम्मेलन में कहा कि हमलों ने साबित कर दिया है कि एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी गठबंधन की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैंने संयुक्त राष्ट्र में इसके बारे में कहा था और त्रासद घटनाओं ने पुष्टि कर दी है कि हम सही थे।’ (भाषा)