रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. French Policeman killed
Written By
Last Updated :पेरिस , मंगलवार, 14 जून 2016 (15:39 IST)

आतंकी हमले में फ्रांसीसी पुलिसकर्मी की मौत

आतंकी हमले में फ्रांसीसी पुलिसकर्मी की मौत - French Policeman killed
मैगननविले। इस्लामिक स्टेट से अपने जुड़ाव का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक फ्रांसीसी पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। जांचकर्ता अधिकारियों ने इसे एक भयावह आतंकी कृत्य करार दिया है।
 
 
 
 
मैगननविले। इस्लामिक स्टेट से अपने जुड़ाव का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक फ्रांसीसी पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। जांचकर्ता अधिकारियों ने इसे एक भयावह आतंकी कृत्य करार दिया है।
 
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देर रात को हुए इस हमले के बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब यूरो 2016 फुटबॉल चैंपियनशिप के चलते फ्रांस में हाई अलर्ट है।
 
जांच से जुड़े सूत्रों ने संदिग्ध की पहचान 25 वर्षीय लारोसी अब्बाल्ला के तौर पर की है। यह संदिग्ध नाटकीय ढंग से चले एक पुलिस अभियान में मारा गया। सूत्रों ने बताया कि यह व्यक्ति पाकिस्तान से जुड़े एक जिहादी समूह में भूमिका के चलते सजा पा चुका है।
 
संदिग्ध ने पुलिसकर्मी के मैगननविले स्थित आवास के बाहर उसपर धारदार हथियार से बार-बार वार किया और फिर जाकर उसके ही घर में छिप गया। घर के अंदर पुलिसकर्मी की पत्नी और इस जोड़े का तीन वर्षीय बेटा था। मैगननविले पेरिस का उत्तर पश्चिमी उपनगर है।
 
हमलावर के साथ बातचीत विफल हो जाने के बाद जब विशिष्ट आरएआईडी पुलिस वहां पहुंची थी, तब घटनास्थल से तीव्र धमाकों की आवाज सुनी गई।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि अधिकारियों ने जब घर पर धावा बोला तो महिला का शव वहां से बरामद हुआ। संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई में मारा जा चुका था।
 
अभियोजक ने कहा कि दंपति का तीन साल का बेटा स्तब्ध हालत में था लेकिन उसे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि बच्चे की चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है।