गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. free internet
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015 (12:49 IST)

स्वतंत्र इंटरनेट की अहमियत को कम कर रहा है चीन

स्वतंत्र इंटरनेट की अहमियत को कम कर रहा है चीन - free internet
वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन में अमेरिकी कंपनियों पर बढ़ती पाबंदियों पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि चीन स्वतंत्र इंटरनेट की अहमियत को कम कर रहा है।
 
ओबामा प्रशासन के तीन अधिकारियों ने ‘द पोलिटिको’ में लिखा, 'हमारा मानना है कि राष्ट्रों की अन्य क्षेत्रों की तरह साइबर क्षेत्र में भी कुछ खास व्यवहार मानकों का पालन करने की जिम्मेदारी होती है।'
 
उन्होंने लिखा कि इसलिए अमेरिका को चीन की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दुनियाभर के कारोबारी क्षेत्रों और कंपनियों में चीन की निरंतर एवं निर्विवाद सरकार प्रायोजित साइबर चोरी को लेकर गहरी चिंता है।
 
तीन अधिकारियों जे माइकल डेनियल, रोबर्ट हालीमैन और एलेक्स नजेलो ने लिखा, 'अमेरिका इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होता है।
 
इसमें कहा गया, 'इस तरह का व्यवहार अमेरिका-चीन रिश्ते की बुनियाद को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, हमारे कारोबारी समुदाय के संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है, चीन की कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय छवि को खराब कर रहा है और बड़े स्तर पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कारोबार के आधार को कमतर कर रहा है।'
 
लेख में कहा गया कि इसलिए चीन की सरकार द्वारा प्रायोजित कारोबारी लाभ के लिए साइबर चोरी केवल अमेरिका चीन का मुददा नहीं है। यह दुनियाभर के देशों से जुड़ा मुददा है। यह बंद होना चाहिए। (भाषा)