शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing out of US Embassy
Written By
Last Modified: अंकार , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (15:03 IST)

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, मिशन बंद

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, मिशन बंद - Firing out of US Embassy
अंकारा। अमेरिका ने अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की घटना के बाद यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के मद्देनजर आज के लिए तुर्की में अपने मिशनों को बंद कर दिया है।
 
दूतावास ने एक बयान में कहा कि एक व्यक्ति अमेरिकी दूतावास अंकारा के मुख्य द्वार की ओर आया और उसने गोली चला दी। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
दूतावास ने बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप इस्तांबुल एवं अदाना में दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों को सामान्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है।
 
यह घटना आज तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर (भारतीय समयानुसार छह बजकर 20 मिनट पर) हुई। इससे कुछ ही घंटों पहले तुर्की के एक पुलिसकर्मी ने रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। अमेरिकी दूतावास अंकारा में उस कला केंद्र के सामने की ओर सड़क के दूसरी ओर स्थित है जहां तुर्की की राजधानी में गोली मारने की घटना हुई थी।
 
तुर्की में कुर्द आतंकवादियों एवं जिहादियों ने इस साल कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका अपने नागरिकों को तुर्की में सुरक्षा संबंधी खतरों के बारे में बार-बार सतर्क करता रहा है।
 
उसने कहा कि अमेरिकी मिशन अमेरिकी नागरिकों को अपनी निजी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने और उच्च स्तर की सतर्कता बरतने एवं अपनी निजी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने की याद दिलाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्यापार 2016 : नोटबंदी ने थामी रफ्तार, जीएसटी करेगा भविष्य का फैसला