गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing on China Embassy in USA
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (08:43 IST)

अमेरिका में चीनी दूतावास पर गोलीबारी

USA
लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बंदूकधारी ने चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर गोलीबारी करने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
 
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अधिकारी माइकल लोपेज ने कहा कि गोलीबारी वाणिज्यिक दूतावास के खुलने से पहले की गई और इस घटना में दूतावास का कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। बाद में एक व्यक्ति का शव कार से बरामद किया गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी व्यक्ति ने दूतावास पर गोलीबारी की थी और बाद में खुद को गाली मारकर जान दे दी।
 
इस बीच चीनी दूतावास ने इस घटना पर चिंता जताते हुए अमेरिका से दूतावास और इसके कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी उपाय करने का आग्रह किया है। चीन ने अमेरिकी प्रशासन से घटना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगीराज में विवाह पंजीकरण अनिवार्य