गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing at the house of Hindu temple heads son in Canada, 11 bullets fired
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (19:28 IST)

कनाडा में हिन्दू मंदिर के प्रमुख के बेटे के घर फायरिंग, 11 गोलियां बरसाईं

कनाडा में हिन्दू मंदिर के प्रमुख के बेटे के घर फायरिंग, 11 गोलियां बरसाईं - Firing at the house of Hindu temple heads son in Canada, 11 bullets fired
Hindu businessmans house attacked in Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में हिन्दू मंदिर के प्रमुख के बिजनेसमैन बेटे के घर पर 27 दिसंबर यानी बुधवार को फायरिंग की गई। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। 

सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के मुताबिक, जिस घर पर गोलियां चलाई गई हैं, वह सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बिजनेसमैन बेटे का है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पुलिस है कि हमले का मकसद क्या हो सकता है।
 
सतीश के मुताबिक उनके घर पर 11 गोलियां दागी गईं। हालांकि हमले में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। सतीश ने यह भी संभावना जताई है कि हाल ही में उनके बेटे ने बीमा व्यवसाय की बिक्री की है, जो कि हमले का कारण हो सकता है। 
 
खालिस्तानी एंगल : इस हमले को खालिस्तानी एंगल से जोड़कर देखना भी गलत नहीं होगा क्योंकि पिछले महीने लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा कर हिंदुओं को परेशान किया था। उस समय हिन्दू समुदाय के 200 के लगभग लोग मंदिर में मौजूद थे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
बिहार में 13 हजार शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती, जानिए क्‍या है मामला...